राजस्थान से केरल तक... फिर बेकाबू कोरोना की रफ्तार, जानिए किस राज्य में कितने नए मामले
जहां एक तरफ पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और गुजरात सरकार ने अपने यहां पर नाइट कर्फ्यू लगाकर कुछ नए प्रतिबंध लगाए हैं तो वहीं राजधानी में मास्क नहीं पहनने पर जुमाने की रकम को पांच सौ से बढ़ाकर 2 हजार कर दी गई है. इसके बावजूद स्थिति में बहुत ज्यादा सुधार नहीं दिख रही है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते केन्द्र और राज्य सरकारों की तरफ से इसकी रोकथाम को लेकर भले ही कई प्रयास किए गए हों लेकिन कई राज्यों में इसकी रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. हालत ये हो गई कि है कि जहां एक तरफ पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और गुजरात सरकार ने अपने यहां पर नाइट कर्फ्यू लगाकर कुछ नए प्रतिबंध लगाए हैं तो वहीं राजधानी में मास्क नहीं पहनने पर जुमाने की रकम को पांच सौ से बढ़ाकर 2 हजार कर दी गई है. इसके बावजूद स्थिति में बहुत ज्यादा सुधार नहीं दिख रही है. आइये जानते हैं बुधवार के देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के कहां पर कितने नए मामले आए.
राजस्थान में कोरोना ने ली और 18 की जान
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के बुधवार को 3,285 नये मामले सामने आये। इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,53,767 हो गई है. वहीं, राज्य में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 2,218 तक पहुंच गयी. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 18 और मरीजों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2218 हो गयी है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक जयपुर में 421, जोधपुर में 225, अजमेर में 173, बीकानेर में 159, कोटा में 129, भरतपुर में 102, उदयपुर में 86, और पाली में 84 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं.
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 831 नए मामले
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 831 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,64,674 हो गई. ताजा बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 1,176 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,673 रह गई. राज्य में संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई. यह करीब पांच महीने में संक्रमण से एक दिन में मरने वालों की सबसे कम संख्या है। बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कुल 8,45,039 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और मृतक संख्या बढ़कर 6,962 हो गई है.
केरल में बेकाबू कोविड-19 के 6,491 नए मामले
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 6,491 नये मामले दर्ज किये गये जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5,78,132 हो गयी, वहीं एक दिन में संक्रमण से 26 लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 2,121 पहुंच गयी. प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यहां कहा कि राज्य में एक दिन में कुल 5,770 लोग संक्रमण से उबर गये. इसके साथ अब तक कुल 5,11,008 लोग ठीक हो चुके हैं. इस समय राज्य में 65,106 कोरोना वायरस संक्रमित उपचार करा रहे हैं.
दिल्ली-नोएडा में 147 लोगों की औचक कोविड-19 जांच, सात संक्रमित
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार को दिल्ली-नोएडा सीमा पर 147 लोगों की औचक कोविड-19 जांच एंटीजन जांच किट से की गई जिनमें से सात लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जिलाधिकारी एलवाई सुहास ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की नियमित रूप से दिल्ली-नोएडा सीमा पर औचक जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आज दो स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाए जिनमें दिल्ली से आने वाले लोगों की औचक जांच की गई.
पांच दिन बाद दिल्ली में 100 से कम मौत
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सक्रिय होने और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए कई कदम उठाने के बाद अब उसके नतीजे धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. 5 दिन बाद पहली बार राजधानी में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 के नीचे आया है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 5426 नए मामले सामने आए हैं जबकि 99 लोगों की जान गई है. यहां पर RT-PCR टेस्ट के रिकॉर्ड टेस्ट्स किए गए यानी पहली बार 26 हज़ार के पार ये जांच हुई है. इसके साथ ही, दिल्ली में नवंबर महीने में पहली बार पॉजिटिविटी रेट सिंगल डिजिट में आया 9 फीसदी के नीचे आया है.
उत्तराखंड में कोविड-19 के 482 नए मरीज उत्तराखंड में बुधवार को 482 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 12 और मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 482 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72,642 हो गयी है. बुलेटिन के मुताबिक ताजा मामलों में सर्वाधिक 157 संक्रमित देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 59, हरिद्वार में 50, पौड़ी में 47 और पिथौरागढ़ में 44 नए मरीज सामने आए. विभाग ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 12 और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 1,185 मरीज इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के 6,159 नए मामले महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,159 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,95,959 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 65 और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस घातक बीमारी के कारण राज्य में अब तक मारे जा चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46,748 हो गई. बुधवार को 4,844 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और राज्य में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,63,723 हो गई. राज्य में इस समय संक्रमण के 84,464 उपचाराधीन मामले हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना पर एक्शन के बाद दिल्ली में राहत! 5 दिन बाद राजधानी में 100 से कम हुई मौत