यूपी से केरल तक... कोरोना से कोहराम, एक्शन में सरकार, लेकिन नहीं कम हो रहे नए मामले
कोविड-19 से दिल्ली में भले ही 2 दिनों में मौत का आंकड़ा 100 से कुछ कम हुआ हो लेकिन अब भी यहां पर मरनेवालों की संख्या 90 के पार है. देश के अन्य हिस्सों की स्थितियों में भी कुछ ज्यादा अंतर नहीं है. यूपी में कोरोना से गुरुवार को 30 लोगों की मौत हो गई तो वहीं केरल में 27 की जान चली गई.
कोरोना महामारी का कोहराम देशभर में लगातार जारी है. देश के अलग-अलग राज्यों में तमाम प्रयासों के बावजूद कोविड-19 के नए मामलों में कोई कमी आती हुई नहीं दिख रही है. देश की राजधानी दिल्ली में भले ही मौत का आंकड़ा 2 दिनों में 100 से कुछ कम हुआ हो, लेकिन अब भी यहां पर मरनेवालों की संख्या 90 के पार है. देश के अन्य हिस्सों की स्थितियों में भी कुछ ज्यादा अंतर नहीं है. यूपी में जहां कोरोना से गुरुवार को 30 लोगों की मौत हो गई तो वहीं केरल में कोविड-19 से मरने वालों का यह आंकड़ा 27 रहा. आइये जानते हैं देशभर में गुरुवार को कोरोना को लेकर क्या हालात रहे:
केरल: कोविड-19 के 5,378 नए मामले आए, 27 की मौत
केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 5,378 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5.83 लाख से अधिक हो गए, जबकि बीमारी से 27 और मृत्यु होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,148 हो गई. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटों में, 55,996 नमूनों की जांच की गई है. संक्रमण दर 9.60 प्रतिशत है. राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 5,83,510 हो गए है, जिसमें 50 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. राज्य में 5,970 मरीजों के संक्रमण से ठीक होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,16,978 हो गई. वर्तमान में 64,486 मरीजों का इलाज चल रहा है.
यूपी: कोरोना वायरस से 30 मौत, 2094 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 पीड़ित 30 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 2,094 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 30 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,674 हो गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,094 नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली: कोरोना से 91 मौत, 5475 नए मामले
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. लेकिन, थोड़ी सी राहत की बात ये है कि मौत का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन भी 100 के नीचे रहा. गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 5475 नए मामले सामने आए हैं जबकि 91 लोगों की मौत हो गई. एक दिन पहले यहां पर यानी बुधवार को 5246 नए मामले थे और जबकि 99 लोगों की जान चली गई थी. ऐसे में एक दिन पहले के मुकाबले कोरोना के केस तो बढ़े हैं लेकिन इससे होने वाली मौत का आंकड़ा कम हुआ है.
दिल्ली में अब कोरोना महामारी की भयावहता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5 लाख 50 हजार के पार हो चुका है. पिछले नौ दिनों में राजधानी मं 1000 से ज्यादा की मौत हो चुकी है जबकि अगर नवंबर महीने की बात करें तो 2150 लोगों की मौत हुई है.