नोएडा: कोरोना के प्रभाव से निपटने के लिए गौतम बुद्ध नगर में लागू किए गए रात्रि कर्फ्यू को बढ़ाकर अब 30 अप्रैल कर दिया गया है. इस बात की जानकारी गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने दी. जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक गौतम बुद्ध नगर में रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया था. यह शाम 8 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रभावी है.
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे बढ़ाकर 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान निषेधाज्ञा का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.
जिलाधिकारी सुहास एलवाई के मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यूपी के इन पांच शहरों में लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने वाराणसी, कानपुर नगर, प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है.
लॉकडाउन को लेकर CMO का बयान
वहीं उत्तर प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक ''राज्य में पूर्ण तालाबंदी लागू करने की आवश्यकता नहीं है. कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा.''
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 28,287 नए कोविड मामले सामने आए हैं. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,08,000 है. अब तक 6,61,311 लोग रिकवर हो चुके हैं.
यूपी में नहीं होगी Remdesivir की कमी, योगी सरकार ने चार कंपनियों को भेजा पौने तीन लाख वायल का ऑर्डर