COVID-19: दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2156, महाराष्ट्र में कुल 5218 केस
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 की वजह से यहां पिछले 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक 251 लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 75 नए मामले सामने आए हैं और अब कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 2156 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी. वहीं महाराष्ट्र में 552 नए मामले सामने आए हैं और कुल पॉजिटिव केस 5218 हो गए हैं. ये देश भर में सबसे ज्यादा आंकड़ा है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोई मौत नहीं
हालांकि, दिल्ली में एक राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई. अब तक यहां कुल 47 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 180 मरीज ठीक हुए हैं और रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 611 हो गया है.
एक करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जाएगा- केजरीवाल
इसके अलावा दिल्ली में कोविड-19 कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 87 हो गई है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान खाने की कोई दिक्कत ना हो, इसलिए हमने फूड सिक्योरिटी का प्रावधान किया है. दिल्ली में अब एक करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जाएगा.
महाराष्ट्र में अब तक 251 लोगों की मौत
वहीं महाराष्ट्र में अब तक कुल 251 लोगों की मौत हो चुकी है. आज 150 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. राज्य में इलाज से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 722 हो गई है. बीएमसी ने बताया कि मंगलवार को मुंबई के धारावी में 12 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है. इस इलाके में कोरोना वायरस के केस की संख्या बढ़कर 179 हो गई है जिसमें 12 मौत भी शामिल हैं.
मुंबई और पुणे क्षेत्र में लॉकडाउन से छूट का फैसला रद्द- उद्धव ठाकरे
इसके साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार ने मुंबई और पुणे क्षेत्रों के लिए लॉकडाउन से रियायत और छूट के फैसले को रद्द कर दिया है क्योंकि लोग जिम्मेदारी से व्यवहार नहीं कर रहे हैं. राज्य के बाकी हिस्सों में आंशिक छूट जारी रहेगी.
COVID-19: केंद्र-राज्य में आरोप प्रत्यारोप के बीच हालात का जायजा लेने खुद सड़कों पर उतरीं सीएम ममता