Omicron Variant In India: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट का आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 33 मामलों की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली में अब तक 33 मामलों का पता चल चुका है. सभी मरीजों में ओमिक्रोन के लक्षण पाए गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 17 केस मिले हैं जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है.
भारत में कहां कितने केस?
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. महाराष्ट्र में 7 और नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद यहां ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. वहीं राजस्थान ओमिक्रोन वेरिएंट के 9 मामले सामने आए हैं. गुजरात में 3, कर्नाटक में 2 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रोन वेरिएंट के 2 मामले सामने आ चुके हैं.
महाराष्ट्र में सबसे अधिक ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 7 और नए मामले सामने आए हैं. सात नए मामलों में 4 मुंबई से जबकि तीन मामले पिंपरी चिंचवाड़ से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब नए वेरिएंट के कुल 17 मामले हो गए हैं. बताया जा रहा है कि 7 नए मरीजों में से तीन लोग तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे जबकि 4 मरीज नाइजीरियाई महिलाओं के संपर्क में आए थे. ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते प्रसार के बीच महाराष्ट्र सरकार काफी चौकस हो गई है और एहतियातन रैलियों और भीड़भाड़ को लेकर खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. मुंबई में दो दिन तक सभाओं और रैलियों को रोकने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया था कि अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण मिले हैं. लव अग्रवाल ने कहा कि दुनियाभर में 59 देशों में ओमिक्रोन के मामले पाए गए हैं. आईसीएमआर के अधिकारी ने बताया कि चिकित्सकीय रूप से, ओमिक्रोन ने अभी स्वास्थ्य प्रणाली पर बोझ नहीं बढाया है, लेकिन सतर्कता बनाए रखना बेहद ही जरुरी है.
नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि WHO की ओर से लगातार चेतावनी दी जा रही है कि लोग मास्क पहनना अनिवार्य करें लेकिन कई जगहों पर इसमें लापरवाही बरती जा रही है. हमें वैश्विक स्थिति से सीख लेनी चाहिए. वैक्सीन सभी को लेनी चाहिए. दुनियाभर में जो स्थिति है, ओमिक्रोन और अन्य वेरिएंट के वो डराने वाले हैं. ब्रिटेन में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए सजग रहना बेहतर है ताकि इस नए वेरिएंट के खतरे को कम किया जा सके.
Jammu Kashmir: कश्मीरी युवाओं में बढ़ रही है नशे की लत, डीजीपी ने ठहराया पाकिस्तान को जिम्मेदार