कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की हावड़ा जिले के एक अस्पताल में मौत हो गई. यहां कोविड-19 संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या कुल तीन हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति हाल में राज्य के उत्तरी हिस्से की यात्रा पर गया था. अधिकारी ने कहा, "जांच के परिणाम आने से पहले सोमवार रात को उसकी मौत हो गई. जांच में पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित था."


अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 26 हो गई. वहीं पूरे देश की बात करें तो इस खतरनाक वायरस से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1417 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें


तब्लीगी जमात के आयोजन के बाद संक्रमण के खतरे पर UP अलर्ट, CM योगी आदित्यनाथ ने की आपात बैठक

निजामुद्दीन मरकज ने दक्षिण भारत में कोरोना वायरस के कई मामले बढ़ाए, रोकने के लिए सरकार कर रही है कोशिश