नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की COVID 19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाकिस्तान के स्वास्थ्य राज्य मंत्री जफर मिर्जा ने इसकी पुष्टि की. मंगलवार को कोरोना टेस्ट के लिए इमरान खान का सैम्पल लिया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि इमरान खान हाल में ईधी फाउंडेशन के अध्यक्ष फैसल इधी से मिले थे जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


इधी फाउंडेशन के अध्यक्ष ने इमरान खान से मिलकर कोविड 19 राहत कोष में योगदान के लिए चेक दिया था. फैसल इधी के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद पाकिस्तान सरकार के गलियारों में हड़कंप मच गया था. ये खबर आते ही इमरान खान को कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी गई जिसके बाद उन्होंने कल ही अपना सैम्पल दे दिया था.


इमरान खान इसके तुरंत बाद सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे. हालांकि राहत कि बात ये है कि आज इमरान खान कि टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाकिस्तान में 10 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 212 लोगों की मौत हुई है. 2156 मरीज ठीक हुए हैं.


FATF से बचने के लिए पाकिस्तान की नई चाल, निगरानी सूची से हटाए हजारों आतंकवादियों के नाम