नई दिल्ली: पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के मद्देनजर बिहार के बिहटा और मुजफ्फरपुर में 500 बिस्तरों वाले दो अस्थायी अस्पतालों की स्थापना के लिए रुपये आवंटित करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
PMO ने कहा, ''पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के तहत बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में 500 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्थायी अस्पतालों के निर्माण के लिए धन आवंटित करने का फैसला किया है. इन अस्पतालों का निर्माण डीआरडीओ करेगा. यह बिहार में कोविड से स्थिति में सुधार के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगा.''
बयान में आगे कहा गया है, ''पटना के बिहटा में 500 बिस्तरों वाले अस्पताल का आज ही उद्घाटन हो जाएगा जबकि मुजफ्फरपुर में 500 बेड वाले अस्पताल का शुभारंभ जल्द ही किया जाएगा.''
पीएमओ ने कहा, ''इन अस्पतालों में 125 बिस्तर आईसीयू सुविधा से लैस होंगे जिनमें वेंटिलेटर की भी व्यवस्था होगी जबकि शेष 375 बिस्तर सामान्य श्रेणी वाले होंगे.''