नई दिल्ली: कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. कोरोना के 63 फीसदी सक्रिय मामले इन सात राज्यों में हैं. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे. ये बैठक शाम साढ़े पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरू होगी.

बयान में कहा गया कि अन्य पांच राज्यों के साथ-साथ पंजाब और दिल्ली में हाल ही में कुल मामलों की संख्या में काफी तेज वृद्धि दर्ज की गई है. महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली में मृतकों की संख्या भी काफी बढ़ी है.

इन राज्यों में क्या है कोरोना की स्थिति

राज्य कुल केस मौत एक्टिव केस ठीक हुए
महाराष्ट्र 12,42,770 33,407 2,72,809 9,36,554
आंध्रप्रदेश 6,39,302 5,461 71,465 5,62,376
तमिलनाडु 5,52,674 8,947 46,350 4,97,377
कर्नाटक 5,33,850 8,228 93,172 4,32,450
उत्तर प्रदेश 3,64,543 5,212 63,148 2,96,183
दिल्ली 2,53,075 5,051 31,623 2,16,401
पंजाब 1,01,341 2,926 21,288 77,127
देश 56,46,010 90,020 9,68,377 45,87,613

इसके साथ ही बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के प्रभावी सहयोग और निकट समन्वय के साथ मिलकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रही है. केंद्र सरकार उनकी स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सहायता कर रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एम्स नई दिल्ली के सहयोग से किए गए ई-आईसीयू टेली-परामर्श के माध्यम से आईसीयू का संचालन करने वाले डॉक्टरों की नैदानिक प्रबंधन क्षमताओं को काफी हद तक बेहतर किया गया.

देश में लगातार 21वें दिन हजार से ज्यादा लोगों की मौत

देश में 21वें दिन लगातार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अबतक कोरोना से संक्रमित 90 हजार लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि भारत दुनियाभर में रिकवर केसों के मामलों में सबसे टॉप स्थान पर बना हुआ है. देश में पिछले 24 घंटों में 83 हजार 347 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 1085 लोगों की जान भी चली गई है. दो सितंबर से लगातार देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में अबतक 89 हजार 746 मरीज ठीक भी हुए हैं.

गुप्तेश्वर पांडे के रिटायरमेंट पर संजय राउत बोले- हमें पहले से मालूम था वो राजनीति में जाएंगे