नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कोरोना वायरस को लेकर विदेशों में तैनात भारतीय राजदूतों और उच्चायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा की. प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से ग्रसित देशों से सफलतापूर्वक देश के नागरिकों की निकासी के लिए भारतीय राजनयिकों की सराहना की.


प्रधानमंत्री के साथ इस वीडियो कांफ्रेस मे 130 देशों मे तैनात राजदूतों और उच्चायुक्तों ने हिस्सा लिया जिसमें चीन, इटली, अमेरिका और ईरान जैसे देशों में तैनात राजनयिक शामिल थे. इस दौरान 10 राजनयिकों को अपनी बात रखने का मौका भी मिला.


प्रधानमंत्री ने कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत मे कोरोना वायरस कि रोकथाम के लिए लॉकडाउन समेत उठाए जा रहे तमाम कदमों की जानकारी सभी को दी और साथ ही हाल में एलान किए गए आर्थिक कदमों का ब्योरा भी रखा.


मुख्यतः प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राजनयिकों से कहा कि वो जानकारी दें कि वो जहां भी में तैनात हैं, वहां कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं और उन देशों से किन दवाइयों और दूसरी मदद मंगाई जा सकती हैं.


बता दें कि भारत में अब तक 1263 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. 102 मरीज ठीक हुए हैं. सबसे अधिक केरल प्रभावित है और यहां 234 मामले आए हैं. महाराष्ट्र में 215, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 88-88 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.