नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से फोन पर बात की. इस दौरान मोदी ने दोनों नेताओं से विश्व भर में चल रहे कोविड-19 संकट को लेकर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए मौजूद चुनौतियों पर विचार साझा किए. साथ ही इस महामारी से निपटने के लिए भारत में उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदम अपने विचार दोनों नेताओं से साझा किया. नेपाल और जापान के प्रधानमंत्री ने भी अपने अनुभव मोदी से साझा किया.


प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम ओली के नेतृत्व में नेपाल सरकार द्वारा संकट की प्रतिक्रिया और प्रबंधन की सराहना की, और इस चुनौती का मुकाबला करने में नेपाल के लोगों का दृढ़ संकल्प. प्रधानमंत्री ओली ने सार्क देशों के बीच महामारी की प्रतिक्रिया के समन्वय में प्रधान मंत्री की पहल के लिए अपनी प्रशंसा दोहराई. उन्होंने भारत द्वारा नेपाल को प्रदान की गई द्विपक्षीय सहायता के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया.


इसी कड़ी में जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे से बात करते हुए पीएम मोदी ने अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद एक-दूसरे के नागरिकों को वर्तमान संकट के दौरान प्रदान की गई सहायता और सुविधा के लिए सराहना की, और इस तरह के समन्वय को जारी रखने के लिए सहमत हुए. दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि भारत-जापान साझेदारी दुनिया को महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल और जापान के लोगों के साथ और कल्याण की कामना करते हुए दोनों नेताओं को हर प्रकार के सहयोग देने का आश्वासन दिया.


लॉकडाउन खत्म या जारी रहने पर कल हो सकता है फैसला, राज्यों के CM के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे पीएम मोदी