नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने अपनी व्यक्तिगत बचत से 25,000 रुपये PM CARES Fund (पीएम केयर्स फंड) में आज दान किए. बता दें कि आम और खास सभी कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड में दान कर रहे हैं.


प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन ने जनता कर्फ्यू के दिन भी थाली बजाकर कोरोना कमांडो का आभार जताया था. हीराबेन के थाली बजाने के वीडियो को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था.


पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, ''मां... मां आप जैसी करोड़ों माताओं के आशीर्वाद से कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी जैसे अनगिनत लोगों को बहुत प्रेरणा मिली. आगे काम करने का संबल मिला.'' 





इससे पहले पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में अपील की थी कि वे देश की सेवा में लगे कोरोना योद्धाओं के जज्बे को 22 मार्च की शाम 5 बजे ताली और थाली बजाकर सलाम करें. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आज संक्रमित लोगों की संख्या 1400 के पार पहुंच गई.