एक्सप्लोरर
Advertisement
COVID-19: सेंट्रल दिल्ली में पुलिसकर्मियों पर कोरोना का खतरा, अब तक कुल 11 पुलिसकर्मी पॉजिटिव
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2081 हो गए हैं. सोमवार को दिल्ली में 78 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल कुल 1603 एक्टिव मरीज हैं. अब तक दिल्ली में 47 लोगों की कोरोना वायरस के वजह से मौत हो गई है और इलाज के बाद 431 लोग रिकवर हो चुके हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है और अब ये खतरनाक बीमारी पुलिस कर्मियों को भी अपनी चपेट में ले रही है. सेंट्रल दिल्ली की अगर बात करें तो यहां अब तक 11 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसमें चांदनी महल थाने के 8 पुलिसकर्मी और नबी करीम थाने के 3 पुलिसकर्मी शामिल हैं.
चांदनी महल को तो पहले ही हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया था अब नबी करीम को भी कर दिया गया है. दरअसल नबी करीम इलाके में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद पुलिसकर्मियों का टेस्ट किया गया जिसमें 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. चांदनी महल इलाके की अगर बात करे तो यहां चेकिंग के दौरान 13 मस्जिदों से 102 लोगों को निकाला गया जिसमें 52 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे इनमें जमात से जुड़े लोग भी थे.
निजामुद्दीन के बाद चांदनी महल दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा हॉट स्पॉट है. यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या 60 है. अब इस इलाके में बड़ी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है.
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी संजय भाटिया की माने तो चांदनी महल पुलिस स्टेशन और नबी करीम पुलिस स्टेशन के 160 पुलिस कर्मियों का टेस्ट करवाया गया है जिनमें 140 की रिपोर्ट आ गई है. 129 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और जबकि 11 की पॉजिटिव है. बाकी की रिपोर्ट आना अभी बाकी हैं. इन 11 पॉजिटिव में 8 चांदनी महल और 3 नबी करीम के पुलिसकर्मी शामिल हैं.
Coronavirus: कोरोना से लड़ाई में मदद का डाकिया, मिशन मोड में काम कर रहा है डाक विभाग
महाराष्ट्र: पालघर मॉब लिंचिंग पर बोले शरद पवार, साधुओं की हत्या का संबंध किसी से नहीं
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion