मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को 232 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2916 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित नौ और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या अब तक 187 हो गई है. उन्होंने बताया कि समूचे राज्य में अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के बाद अब तक 295 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है.
मुंबई में आज 183 मामले आए
वहीं मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 183 नए मामले सामने आने के साथ शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 1936 हो गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि बुधवार को दो और लोगों की मौत के साथ शहर में संक्रमण से मृतकों की संख्या 113 हो गई है.
अलग-अलग अस्पतालों से 17 लोगों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक उपचार के बाद ठीक हो गए लोगों की संख्या 181 हो चुकी है. बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण के संदेह में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में बुधवार को 261 लोगों को भर्ती कराया गया.
बीएमसी के मुताबिक निगम संचालित कस्तूरबा अस्पताल में 65 साल और 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. बयान के मुताबिक, ‘‘दोनों में एक व्यक्ति पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त था. जबकि, दूसरा व्यक्ति उम्र संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहा था. ’’
बहरहाल, बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन उपक्रम (बेस्ट) के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को उपचार के क्रम में बिजली विभाग के 52 साल के कर्मचारी की मौत हो गई. बेस्ट के मुताबिक कर्मचारी को बुखार की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.
COVID 19: देश के ये 170 जिले कोरोना हॉटस्पॉट, पढ़ें पूरी लिस्ट