देश की राजधानी दिल्ली में कोविड के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. बुधवार को राजधानी दिल्ली में 1000 से अधिक कोविड मामले सामने आये हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ कयास लगा रहे हैं कि इन केसों के पीछे संभवत कोविड का कोई नया वेरिएंट हो सकता है. 


आपको बता दें कि कल यानी बुधवार को राजधानी दिल्ली में कुल 1009 केस रिपोर्ट किये गये हैं. जोकि इस साल 10 फरवरी से लेकर अबतक के आये मामलों में हुई सर्वाधिक बढ़ोतरी है. इन केसों के कारण कोविड पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.70 प्रतिशत हो गई है.


ओमिक्रोन के कुछ नए वेरिएंट मिलने की जताई संभावना


इस पर और अधिक जानकारी देते हुए आईएलबीएस के डायरेक्टर डॉ. एस सरीन ने ओमिक्रोन के कुछ और नए वेरिएंट मिलने की संभावना जताई है. डॉ सरीन ने बताया कि आईएलबीएस में कई सैंपल्स की सीक्वेंसिंग की गई है. उन्होंने दावा किया कि ओमिक्रोन के कुल 8 वेरिएंट हैं जिनमें से एक प्रमुख है.


बच्चों को है ज्यादा खतरा


डॉ. एस के सरीन ने कहा कि कि बच्चों के लिए खतरा ज्यादा है, क्योंकि उनका टीकाकरण पूरी तरह से नहीं हो सका है. इसके साथ ही लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए. वहीं एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि चूंकि बच्चों को अभी तक टीका नहीं लगाया गया है, इसलिए 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जोखिम ज्यादा होता है. लगभग 2 साल से स्कूल बंद हैं, इसलिए अब और स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे. जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है, उन्हें ही स्कूलों में जाने की इजाजत है. 


'परिंदा भी पर न मार सके' पुतिन ने अपनी सेना से ये तो कहा, फिर क्यों दिया मारियुपोल पर हमला न करने का आदेश


कैसे भड़की हिंसा और क्या हैं दोनों पक्षों के दावे? ABP न्यूज़ के Sting Operation में कैद हुआ जहांगीरपुरी हिंसा का सच