COVID-19 Booster Dose: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब 6 महीने बाद लगवा सकते हैं बूस्टर डोज
COVID-19 Precaution Dose: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए COVID-19 प्रिकॉशन डोज के अंतर को घटाकर 6 महीने कर दिया है.
![COVID-19 Booster Dose: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब 6 महीने बाद लगवा सकते हैं बूस्टर डोज COVID-19 Precaution Dose Union Health Ministry reduces gap for corona precaution doses from 9 months to 6 months COVID-19 Booster Dose: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब 6 महीने बाद लगवा सकते हैं बूस्टर डोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/8825662eb10c0cbb30bbe1beebff06c4_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
COVID-19 Booster Dose: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए COVID-19 एहतियाती खुराक (Booster Dose) के अंतर को मौजूदा 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया है. एनटीएजीआई (NTAGI) की स्थायी तकनीकी उप-समिति (एसटीएससी) ने पहले COVID-19 टीकों की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच के अंतर को मौजूदा नौ से छह महीने तक कम करने की सिफारिश की थी.
मंत्रालय की ओर से कहा गया कि विकसित वैज्ञानिक साक्ष्य के मद्देनजर प्रतिरक्षण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की स्थायी तकनीकी उप समिति (एसटीएससी) ने दूसरी खुराक और एहतियाती खुराक के बीच की अवधि को मौजूदा 9 महीनों से 6 महीने या 26 सप्ताह संशोधित करने की सिफारिश की है. एनटीएजीआई द्वारा भी इसका समर्थन किया गया है.
बूस्टर डोज लगवाने की समय सीमा घटाई
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 10-59 साल के लाभार्थियों को प्राइवेट सीवीसी नें दूसरी खुराक लगने के 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने के बाद बूस्टर डोज दी जाएगी. वहीं 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लाभार्थियों के साथ-साथ स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) और फ्रंट लाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) के लिए, सरकारी सीवीसी में दूसरी खुराक लगने के 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने के बाद बूस्टर डोज दी जाएगी.
को-विन में किए गए बदलाव
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि नई व्यवस्था की सुविधा के लिए को-विन (CoWIN) प्रणाली में इसी तरह के बदलाव किए गए हैं. इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि, इससे पहले ये सलाह दी गई थी कि कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की दूसरी खुराक के प्रशासन की तारीख से 9 महीने या 39 सप्ताह पूरे होने पर ही एहतियाती खुराक (Booster Dose) दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)