नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. अब देश में हर रोज कोरोना वायरस (Covid 19) के एक लाख से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. जिसके कारण लोगों में डर का माहौल भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में एक बार फिर से कोरोना वायरस की रोकथाम के उपायों को जानना काफी जरूरी हो गया है.


कोरोना वायरस (Covid-19) के देश में अब तक 1.28 करोड़ से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वहीं 8.87 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना के मरीज हैं. इसके अलावा 1.66 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण जान भी जा चुकी है. दूसरी तरफ 1.18 करोड़ से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है. ऐसे में अब कोरोना से बचने के लिए कुछ उपायों को अपनाया जाना काफी जरूरी हो जाता है.


ऐसे करें कोरोना से बचाव
-फेस कवर या मास्क लगाकर रखें.
-हाथों को सैनिटाइजर से सैनिटाइज करें या साबुन से लगातार धोएं.
-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
-खांसते-छींकते वक्त नाक और मुंह को ढकें.
-अपनी आंखों, नाक या मुंह को बार-बार न छुएं.
-बुखार, खांसी या कोरोना का कोई भी लक्षण महसूस हो तो डॉक्टर से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:
Corona Symptoms: कोरोना की दूसरी लहर में इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, रोज आ रहे लाखों संक्रमित केस