नई दिल्ली: पंजाब में चार दिनों में कोरोना वायरस के केस दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब से लौटे अब तक 432 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अमृतसर में 63 श्रद्धालु और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन नए मामलों के सामने आने के बाद पंजाब में कोविड-19 का आंकड़ा बढ़कर 832 हो गया है. इसमें से 432 श्रद्धालु हैं और छह मजदूर हैं.


पंजाब में कहां कितने श्रद्धालु पॉजिटिव?


पंजाब के अमृतसर में 199, तरन तारन में 15, मोहाली में 21, लुधियाना में 56, कपूरथला में 10, होशियापुर में 37, गुरदासपुर में 3, फरीदकोट में 3, पटियाला में 27, संगरुर में 3, भटिंडा में 2, रोपड़ में 2, मोगा में 19, जालंधर में 2, नवांशहर में 1, फिरोजपुर में 19, मुक्तसर में 3, फतेहगढ़ साहिब में 6 और फजिल्का में 4 श्रद्धालु पॉजिटव पाए गए हैं.


पंजाब में कितने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन


पंजाब के सबसे ज्यादा जिले (15) ऑरेंज जोन में हैं. तीन जिले रेड जोन और चार जिले ग्रीन जोन में हैं. रेड जोन में जालंधर, पठियाला और लुधियाना हैं. वहीं ऑरेंज में सास नगर, पठानकोट, मानसा, तरन तारन, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, फरीदकोट, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर, फिरोजपुर, मुक्तसर साहिब, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला हैं. ग्रीन जोन में रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा और फाजिल्का हैं.


चंडीगढ़ में लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला


उधर चंडीगढ़ के प्रशासन ने एलान किया है कि यहां 3 मई की रात से कर्फ्यू खत्म होगा लेकिन लॉकडाउन 17 मई तक चलेगा. 4 मई से बाजारों और गाड़ियो पर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होगा. 4 मई को ईवन नम्बर की दुकाने खुलेंगी और ईवन नम्बर के वाहन चलेंगे. सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकाने खुलेंगी और इसके लिए कोई पास नहीं चाहिए होगा.


कांग्रेस ने कहा- लॉकडाउन 3 की घोषणा करने न पीएम मोदी आए न गृहमंत्री अमित शाह