Covid Restrictions: कोविड स्थिति के कारण 10 जनवरी से बंद हुए ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर आज भक्तों के लिए फिर से खुल गया है. रविवार को मंदिर स्वच्छता के उद्देश्य से बंद रहेगा. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने 10 जनवरी से 31 जनवरी तक मंदिर को बंद रखने का फैसला किया था. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने मंदिर को फिर से खोलने के संबंध में निम्नलिखित दिशानिर्देश और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है.
भक्त सभी दिनों में सुबह 06:00 बजे से रात 09:00 बजे तक भगवान के दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं, जब मंदिर सार्वजनिक दर्शन के लिए खुला रहता है. हालांकि, कोरोना वायरस बीमारी के प्रसार को रोकने के उपाय के रूप में मंदिर परिसर को साफ करने के लिए मंदिर सभी रविवार को सार्वजनिक दर्शन के लिए बंद रहेगा.
मास्क पहनना होगी अनिवार्य
सभी भक्तों को अपना फोटो पहचान पत्र, अर्थात आधार/मतदाता पहचान पत्र या पहचान के लिए कोई अन्य फोटो पहचान पत्र, साथ में कोविड टीकाकरण के लिए अंतिम प्रमाण पत्र (दो खुराक लेने का) या कोविड नेगेटिव प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा. आरटी-पीसीआर मंदिर में प्रवेश से 96 घंटे पहले किए गए परीक्षण अनिवार्य. वहीं सभी तीर्थयात्रियों के लिए हर समय मास्क पहनना अनिवार्य है. मंदिर के अंदर और बाहर. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने से पहले अपने हाथों को सनितिज़े करना होगा. भक्तों को कोविड दिशानिर्देशों के अनुसार हर समय सोशल डिस्टेंस बनाए रखनी होगी.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: BJP ने Akhilesh Yadav के खिलाफ Karhal सीट से इस नेता को बनाया उम्मीदवार