(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज- COVID 19 की यह ‘संभली हुई स्थिति’ है तो ‘बिगड़ी स्थिति’ किसे कहेंगे
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से जुड़ा ग्राफ शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि अगर ये PM की ‘संभली हुई स्थिति’ है तो 'बिगड़ी स्थिति' किसे कहेंगे?
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों से जुड़े ग्राफ को साझा करते हुए कटाक्ष किया.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना का ग्राफ कम नहीं हो रहा है, भयावह होता जा रहा है. अगर ये PM की ‘संभली हुई स्थिति’ है तो 'बिगड़ी स्थिति' किसे कहेंगे?’’
Corona curve- Frightening not Flattening. अगर ये PM की ‘संभली हुई स्थिति’ है तो 'बिगड़ी स्थिति' किसे कहेंगे? pic.twitter.com/pKU57CNaKA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 13, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि सही समय पर सही फैसले लेने की वजह से कोरोना के मामले में भारत की स्थिति अन्य देशों के मुकाबले संभली हुई है. उन्होंने कहा था कि आज भारत में पांच लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज हो रहे हैं और आने वाले हफ्तों में इसको 10 लाख प्रतिदिन करने की कोशिश हो रही है.
बता दें कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 66,999 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 23,96,637 हो गए. वहीं, देश में अब तक 16,95,982 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 फीसदी हो गई है.
कांग्रेस राजस्थान विधानसभा में लाएगी विश्वास प्रस्ताव, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला