नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत ने टेस्टिंग किट खरीदने में देरी की और अब गंभीर रूप से इसकी कमी है. इसको लेकर उन्होंने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि टेस्ट के मामले में भारत बहुत पीछे रह गया है.


राहुल गांधी ने कहा, ‘’भारत ने टेस्टिंग किट की खरीद में देरी की और अब ये गंभीर रूप से कम हैं. प्रति मिलियन भारतीयों के लिए केवल 149 टेस्ट के साथ, हम अब लाओस (157), नाइजर (182) और होंडुरास (162) की टोली में हैं. मास टेस्टिंग ही कोरोना वायरस से लड़ने की चाबी है. मौजूदा समय में हम कहीं नहीं है.’’





राहुल गांधी जहां एक तरफ टेस्टिंग किट की संख्या पर सवाल खड़े कर रहे हैं वहीं सोमवार को इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अधिकारी ने बताया था कि देश में इतना स्टॉक है कि हम अगले छह हफ्तों तक टेस्ट कर सकते हैं. उन्होंने कहा था, ‘’चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. जिस स्पीड से हम आज टेस्ट कर रहे हैं, हमारे पास एक स्टॉक है जिसके साथ हम अगले छह सप्ताह तक आसानी से टेस्ट कर सकते हैं.’’


यूपी में टेस्टिंग को बढ़ाया जाए, प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी


उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट ही सही तस्वीर दे सकते हैं. इसको लेकर उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि टेस्टिंग को बढ़ाया जाए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘’मैंने उप्र के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर टेस्टिंग बढ़ाने का आग्रह किया था. यूपी में होने वाली मौतों में 5 की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मौत के बाद आई. जांच का सिस्टम अभी भी बहुत लचर है. जांच की व्यवस्था को तेज व व्यवस्थित करिए. ज्यादा से ज्यादा जांचें ही हमें सही तस्वीर दे सकती हैं.’’


कोविड 19 : आधे से ज्यादा भारत में कोरोना का कहर, फिर भी दूसरे देशों से बेहतर हैं स्थितियां!