नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या 34 लाख तक पहुंच गई है. कुल 43 लाख संक्रमितों में से ठीक होने वाले मरीजों की दर और सुधरकर 77.77 फीसदी पहुंच गई है. वहीं मृत्यु दर गिरकर 1.69 प्रतिशत हो गई है. देशभर में संक्रमण का इलाज करा रहे कुल मरीजों में से 61 फीसदी पांच राज्यों से है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, साप्ताहिक आधार पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या जुलाई के तीसरे हफ्ते में 1 लाख 53 हजार 118 थी जो सितंबर के पहले हफ्ते में बढ़कर 4 लाख 84 हजार 68 पहुंच गई.


महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले आ रहे
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 43 लाख 70 हजार 128 हो गए हैं. वहीं मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 73,890 हो गई है. बीते दिन देश में 89,706 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से महाराष्ट्र में 20,000 से ज्यादा, आंध्र प्रदेश में 10,000 से ज्यादा मामले आए हैं. सिर्फ पांच राज्यों से 60 फीसदी नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. पिछले दिन में 1115 मौतें दर्ज की गई है. इनमें से महाराष्ट्र में 380 और कर्नाटक में 146 लोगों की मौत हुई है जबकि तमिलनाडु में 87 संक्रमितों ने दमतोड़ा है.


देश में 8 लाख 97 हजार 394 एक्टिव केस है, यानी कि इतने लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. यह कुल मामलों का 20.53 फीसदी है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2,40,000 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 96-96 हजार से ज्यादा संक्रमित उपचार करा रहे हैं. संक्रमण का इलाज करा रहे कुल मरीजों में से 61 फीसदी पांच राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से हैं.


ये भी पढ़ें-
दुनियाभर में 2 करोड़ कोरोना मरीज ठीक हुए, 70 लाख का ईलाज जारी, 9 लाख से ज्यादा की मौत
अमेरिका-भारत-ब्राजील में दुनिया के 54% कोरोना मरीज, तीन देशों में 44% की मौत, 54% ठीक होकर घर गए