नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 46433 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1020 लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. भारत में अब तक 12726 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब रिकवरी रेट 27.41 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी.


करीब चार बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कुल 32138 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटे में 3900 नए मामले सामने आए हैं जिसके कारण कुल मामलों की संख्या अब 46433 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 195 मौतें हुई हैं और अब तक 1568 लोगों की जान जा चुकी है.


इसके साथ ही लव अग्रवाल ने कहा कि आज जीओएम की बैठक हुई जिसमें नॉन कोविड हॉस्पिटल में पीपीई किट के इस्तेमाल पर एक गाइडलाइन जारी किया गया है. हाई रिस्क, मॉडरेटर एरिया और अलग अलग तरह के एरिया के हिसाब से क्या प्रीकॉशन लेना है इसके लिए नए दिशा निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने सही समय पर अपने यहां के केस के बारे में जानकारी नहीं दी है, अब वहां से केस आने लगे हैं. हम कन्टेनमेंट जोन के आधार पर काम कर रहे हैं.


वहीं गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए शादी के कार्यों में 50 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है, इसके साथ-साथ मृतक के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है. इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क अनिवार्य है. कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंस जरूरी है. सभी निजी कार्यस्थल पर आरोग्य सेतू एप डाउनलोड कराना अनिवार्य है. वहीं विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार विदेशों से लोगो को लेकर आएगी जिसका खर्चा लोगों को खुद उठाना होगा. केवल एसिमटेमैटिक को ही यात्रा की अनुमति होगी.


COVID 19: सेना के आरआर हॉस्पिटल में हुई जांच में 24 लोग पाए गए संक्रमित