नई दिल्ली: भारत में आज जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 17 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 54 हजार 735 नए मामले सामने आए है, जबकि 853 मरीजों मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 लाख 50 हजार 723 हो गई है. इसमें से 5 लाख 67 हजार 730 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 37 हजार 364 मरीजों की मौत हो चुकी है.


वहीं, इस बीच राहत की बात ये है की संक्रमित मरीजों की ठीक होने की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. 51 हजार 255 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है. इसके साथ ही देश में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 11 लाख 45 हजार 629 हो गई है. देश रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 65.44% हो गई है.


भारत में लगातार कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है.




  • 10 जून को 1,35,206 मरीज ठीक हुए थे.

  • 30 जून को 2,13,831 मरीज ठीक हुए थे.

  • 10 जुलाई को 4,95,513 मरीज ठीक हुए थे.

  • 30 जुलाई 10,20,582 मरीज ठीक हुए .


इसके साथ ही लगातार कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर लगातार घट रही है. रविवार को मृत्यु दर 2.13% है.




  • 18 जून को मृत्यु दर 33% थी

  • 10 जुलाई को ये दर 72% थी

  • 20 जुलाई को मृत्यु दर 45% हो गई

  • 1 अगस्त को ये घट कर 15% हो गई.


भारत में इस समय कुल 32.43% एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है. वहीं ठीक होने वाले और एक्टिव केस के बीच 5 लाख 77 हजार 899 अंतर हो गया है. एक अगस्त को 4 लाख 63 हजार 172 सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक कुल  1 एक 98 लाख 21 हजार 831 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है.


यह भी पढ़ें-


कोरोना अपडेट: देश में एक दिन में आए 54 हजार से ज्यादा नए मामले, 17 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित


Amit shah Corona Positive: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- 'जो संपर्क में आए, वो जांच कराएं'