कोरोना पर एक्शन के बाद दिल्ली में राहत! 5 दिन बाद राजधानी में 100 से कम हुई मौत
पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 5426 नए मामले सामने आए हैं जबकि 99 लोगों की जान गई है. यहां पर RT-PCR टेस्ट के रिकॉर्ड टेस्ट्स किए गए यानी पहली बार 26 हज़ार के पार ये जांच हुई है.
राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना महामारी के नए बढ़ते मामलों ने केजरीवाल सरकार के साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार की चिताएं बढ़ाकर रख दी थी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सक्रिय होने और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए कई कदम उठाने के बाद अब उसके नतीजे धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. 5 दिन बाद पहली बार राजधानी में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 के नीचे आया है.
पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 5426 नए मामले सामने आए हैं जबकि 99 लोगों की जान गई है. यहां पर RT-PCR टेस्ट के रिकॉर्ड टेस्ट्स किए गए यानी पहली बार 26 हज़ार के पार ये जांच हुई है. इसके साथ ही, दिल्ली में नवंबर महीने में पहली बार पॉजिटिविटी रेट सिंगल डिजिट में आया 9 फीसदी के नीचे आया है.
आइये जानते हैं दिल्ली में कोरोना के वर्तमान हालात:
रिकवरी रेट- 91.38%
एक्टिव मरीज़- 7.01%
डेथ रेट- 1.6%
पॉजिटिविटी रेट- 8.49%
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 5246
अब तक कुल मामले- 5,45,787
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 5361
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 4,98,780
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 99
अब तक हुई कुल मौत- 8720
एक्टिव मामले- 38,287
पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 61,778
(RT-PCR- 26,080, एंटीजन- 35,698)
अब तक हुए कुल टेस्ट- 59,76,437