कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 के प्रसार पर नियंत्रण के लिए जारी पाबंदियां 15 जून तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रतिबंधों के कारण वैश्विक महामारी संबंधी हालात में थोड़ा सुधार आया है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जुलाई अंत में 12वीं कक्षा और अगस्त मध्य में 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं होंगी. उन्होंने कहा कि संबंधित बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की जल्द घोषणा करेंगे.


मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमने कोविड-19 संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है.’’ उन्होंने कहा कि दोनों बोर्ड की परीक्षाएं गृह केन्द्रों (छात्रों के स्कूल परिसर) और केवल अनिवार्य विषयों के लिए होंगी.


बता दें कि बुधवार को पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोविड-19 के 16,225 नए मामले सामने आए थे. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,18,203 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 153 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 14,827 हो गई.


न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या को लेकर दी गई जानकारी आधारहीन और झूठी है- केंद्र