Omicron Cases In Delhi: दिल्ली सरकार की सख्ती, अब सरोजिनी नगर में ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलेंगी दुकानें
Covid 19 Cases in Delhi: अब बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए सरोजिनी नगर मार्केट में दुकानों / रेहड़ी-पटरी वालों को 25 दिसंबर और 26 दिसंबर के के लिए ऑड-ईवन नियमों का पालन करना होगा.
Corona Cases in Delhi: राजधानी दिल्ली में बढ़ते ओमिक्रोन (Omicron Cases in Delhi) और कोरोना मामलों के चलते दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने नियमों में सख्ती लानी शुरू कर दी है. अब बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए सरोजिनी नगर मार्केट में दुकानों / रेहड़ी-पटरी वालों को 25 दिसंबर और 26 दिसंबर के लिए वीकेंड पर ऑड-ईवन (Odd-Even) नियमों का पालन करना होगा. 16 जून को शहर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 212 मामले सामने आए थे. दिल्ली में अब तक कोरोना के 1442813 मामले आए हैं. इनमें से 1416928 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 25103 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 782 मरीजों का इलाज चल रहा है. दिल्ली में गुरुवार को 118, बुधवार को 125, मंगलवार को 102, सोमवार को 91, रविवार को 107 और शनिवार को 86 मामले आए थे. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 67 मामलों की पुष्टि हुई है.
दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने सरोजिनी नगर बाजार (Sarojni Nagar Market) में भारी भीड़ पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को कहा कि कोविड हो या गैर-कोविड, वहां की स्थिति “भयावह” है और लोगों के हुजूम से भगदड़ हो सकती है और इसमें सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है. अदालत ने कहा कि कोविड है या नहीं, लोगों को सतर्क रहना होगा. इसके साथ ही अदालत ने कहा कि सरोजिनी नगर बाजार में कोविड-19 संक्रमण या भगदड़ से कोई मौत होती है तो नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) और दिल्ली पुलिस के अधिकारी व्यक्तिगत रूप से इसके जिम्मेदार होंगे.
अदालत ने एनडीएमसी के अधिकारियों के खिलाफ अवैध विक्रेताओं और उनके सामान सहित बाजार से अतिक्रमण हटाने के अपने पहले के आदेशों का पालन नहीं करने के लिए अवमानना नोटिस भी जारी किया. अदालत ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) को बाजार में लोगों की आवाजाही के लिए एक योजना तैयार करने को और NDMC और अन्य अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि वहां कोई भीड़भाड़ न हो. अदालत ने DDMA को तुरंत बाजार का दौरा करने और महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया.