देश की राजधानी में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले में रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति अगले 7 से 10 दिन में नियंत्रण में आ जानी चाहिए, हम अगले सप्ताह कई कदम उठाने की सोच रहे हैं. केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आयी तेजी का मुख्य कारण प्रदूषण है.
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. मैं इसको लेकर चिंतित हूं. हमने इसे नियंत्रण में करने के लिए सभी उचित कदम उठाए हैं. मेरा मानना है कि स्थिति सात से 10 दिन के भीतर नियंत्रण में आ जानी चाहिए और मामले कम होने लगेंगे."
पराली जलाए जाने के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा, पराली को खाद में बदलने वाली बायो-डिकम्पोजर तकनीक दिल्ली में कामयाब रही. अब वक्त आ गया है कि सभी सरकारें इसे लागू कर किसानों की मदद करें. आईएआरआई की पराली निरोधक दवाओं ने दिल्ली के 24 गांवों में खेतों में 70 से 95 फीसदी फसल अवशेष को विघटित कर दिया है.
केजरीवाल कल अक्षरधाम मंदिर में 'दीवाली पूजन' करेंगे
दिल्ली में प्रदूषण में बढोतरी और कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते पटाखों पर लागू प्रतिबंध के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ 14 नवंबर को अक्षरधाम मंदिर में 'दीवाली पूजन' करेंगे. मुख्यमंत्री ने लोगों को घरों में ही रहकर दीवाली पूजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया.
केजरीवाल ने कहा कि उनके और मंत्रिमंडल सहयोगियों द्वारा अक्षरधाम मंदिर में शाम 7:39 बजे किए जाने वाले 'दीवाली पूजन' कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
दीवाली से पहले पाकिस्तान की नापाक हरकत, तंगधार में भारी गोलीबारी से जंग जैसे हालात
बिहार में चुने गए नेताओं के डराते हैं ये आंकड़े, 60% से ज्यादा पर चल रहे आपराधिक मुकदमे