नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और आज ये आंकड़ा तीन हजार के पार कर गया. रात साढ़े दस बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में कोरोना वायरस के 3052 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से देश में 62 लोगों की मौत हो चुकी है. इलाज के बाद 229 लोग रिकवर कर चुके हैं.


सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है. इसके बाद तमिलनाडु, दिल्ली और केरल है. महाराष्ट्र में आज 67 नए मामले सामने आए. वहीं तमिनालडु में 102 और दिल्ली में 98 नए केस सामने आए हैं.


महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में 67 नए केस रिपोर्ट किए गए. मंत्रालय के मुताबिक राज्य में 26 लोगों की मौत हो गई. अब तक 50 लोगों को डिस्चार्ज किया चुका है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली के तब्लीगी जमात से आए 1225 लोगों को पहचान लिया गया है. 1033 लोगों को लोकेट कर लिया गया है. 738 लोगों को क्वॉरन्टीन में भेज दिया गया है. इनमें से सात का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.


उधर तमिनलाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने आज बताया कि जो 102 केस सामने आए हैं उसमें से 100 लोग दिल्ली के तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शाम करीब पांच बजे बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले आए. दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी के लिए 8800007722 व्हाट्सएप नंबर जारी किया है.


किस राज्य में कितने मामले


अब तक महाराष्ट्र में 490, तमिनालडु में 411, दिल्ली में 386, केरल में 295, तेलंगाना में 229, उत्तर प्रदेश में 172, राजस्थान में 168, आंध्र प्रदेश में 161, मध्य प्रदेश में 129, कर्नाटक में 128, गुजरात में 95, जम्मू कश्मीर में 75 और हरियाणा में 58 मामले सामने आए हैं.


इसके अलावा पंजाब में 53, पश्चिम बंगाल में 53, बिहार में 31, असम में 20, चंडीगढ़ में 18, उत्तराखंड में 16, लद्दाख में 13, अंडमान और निकोबार में 10, छत्तीसगढ़ में 9, ओडिशा में ,9 गोवा में 6, हिमाचल प्रदेश में 6, पुडुचेरी में 5, झारखंड में 2, मणिपुर में 2, अरुणाचल प्रदेश में 1और मिजोरम में 1 केस सामने आ चुके हैं.