नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर देश में कुल 170 हॉटस्पॉट जिलों की पहचान की गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दस जिलों की पहचान हॉट स्पॉट के रूप में की गई है. इसमें नौ जिले रेड जोन वाले हैं और नॉर्थ वेस्ट जिले को क्लस्टर घोषित किया गया है. नौ रेड जोन वाले लिस्ट में साउथ दिल्ली, शाहदरा, साउथ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली शामिल हैं.


कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए हैं तीन जोन


कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थय मंत्रालय ने तीन जोन बनाए हैं. इसमें रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन शामिल हैं. देश के कुल 170 हॉट स्पॉट में 123 जिले ऐसे हैं जहां ज्यादा संख्या में केस हैं. वहीं 47 जिलों क्लस्टर हैं.


रेड जोन वाले जिले ऑरेंज जोन में बदल सकते हैं, अगर वहां 14 दिनों के भीतर कोई नया केस सामने नहीं आत है. इसी तरह ऑरेंज जोन वाले जिले ग्रीन जोन में बदल सकते हैं, अगर वहां 14 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आता है. इस तरह से रेड जोन वाले जिलों में अगर 28 दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया केस सामने नहीं आता है तो उसे ग्रीन जोन माना जाएगा.


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक करने की घोषणा की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्यों में जिला स्तर पर किये जा रहे उपायों की 20 अप्रैल तक प्रत्येक जिले में गहन समीक्षा की जाएगी. समीक्षा में बेहतर काम कर रहे जिलों को 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन से सशर्त छूट मिलेगी.


दिल्ली में 17 नए मामले सामने आए


दिल्ली सरकार ने बुधवार को बताया कि राज्य में 17 नए केस सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1578 हो गई और अब तक कुल 32 लोगों की मौत हुई है.


दिल्ली में अब तक कुल 56 कंटेनमेंट जोन 


दिल्ली के मॉडल टाउन के पुलिस कॉलोनी के जी, एच और आई ब्लॉक को दिल्ली सरकार द्वारा केंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 56 हो गई है.


COVID 19: देश के ये 170 जिले कोरोना हॉटस्पॉट, पढ़ें पूरी लिस्ट