दिल्ली में आधी आबादी के बराबर हुआ कोविड-19 टेस्ट का आंकड़ा, रिकवरी रेट 98% के करीब पहुंचा
दिल्ली में कोरोना के कुल टेस्ट का आंकड़ा 1 करोड़ 59 हज़ार 193 हो गया है. दिल्ली में बीते 24 घंट में कुल 63,161 टेस्ट किये गये, जिनमें से RT-PCR टेस्ट की संख्या 32,957 और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 30,204 है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े लगातार बेहतर होते जा रहे हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल टेस्ट का आंकड़ा 1 करोड़ के पार हो गया है, यानि 2 करोड़ की आबादी वाली दिल्ली में आधी आबादी के बराबर कोरोना के टेस्ट किये जा चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना के कुल टेस्ट का आंकड़ा 1 करोड़ 59 हज़ार 193 हो गया है. दिल्ली में बीते 24 घंट में कुल 63,161 टेस्ट किये गये, जिनमें से RT-PCR टेस्ट की संख्या 32,957 और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 30,204 है.
इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 98 फीसदी के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना की मौजूदा रिकवरी दर 97.95 फीसदी हो गई है जो कि अब तक का उच्चतम स्तर है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों की संख्या 1 हजार से कम हो गई है.फिलहाल दिल्ली में 916 लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 2147 हो गई है. दिल्ली में कोरोना की मौजूदा संक्रमण दर 0.36 फीसदी है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.34 फीसदी है जो कि अब तक की सबसे कम सक्रिय दर है. कोरोना से मृत्यु दर 1.7 फीसदी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 228 नए केस सामने आए हैं और कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 6,33,049 पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 10 मरीजों की मौत हुई और मौत का कुल आंकड़ा 10,774 हो गया है.बीते 24 घन्टे में कोरोना से 405 मरीज़ ठीक हुए हैं. अब तक ठीक हुए कुल मरीज़ों की संख्या 6,20,128 है. वहीं कोरोना के मौजूदा कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 2,168 है.
यह भी पढ़ें: