पाकिस्तान के ननकाना साहिब जाना चाहते हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, SGPC प्रमुख ने दी अहम जानकारी
पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 की जांच करवानी होगी. एसजीपीसी प्रमुख बीबी जागीर कौर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने जांच को अनिवार्य किया है. इसके लिए अमृतसर में कैंप भी लगया जाएगा.
अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रमुख बीबी जागीर कौर ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 की अनिवार्य जांच करानी होगी. पाकिस्तानी दूतावास ने जांच को जरूरी बनाया है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का एक जत्था सिखों की शहादत के शताब्दी वर्ष पर 18 फरवरी से 25 फरवरी तक पाकिस्तान की यात्रा पर जाएगा. कौर ने कहा, ‘‘एसजीपीसी सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था शहीदी साका के उपलक्ष्य में श्री ननकाना साहिब, पाकिस्तान में कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाएगा.’’
72 घंटे पहले करानी होगी कोविड-19 जांच एसजीपीसी प्रमुख ने कहा, ‘‘इस संबंध में श्रद्धालुओं के विवरण पाकिस्तान दूतावास को भेज दिए गए हैं. कौर ने कहा कि पाकिस्तान दूतावास के मुताबिक एसजीपीसी को अपने पासपोर्ट मुहैया कराने वाले सभी श्रद्धालुओं को 18 फरवरी के 72 घंटे पहले कोविड-19 की जांच करानी होगी.
15 और 16 फरवरी को जांच के लिए लगेगा शिविर कौर ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अमृतसर में एसजीपीसी कार्यालय में 15 और 16 फरवरी को एक शिविर का आयेाजन किया जाएगा. श्रद्धालु अपने स्तर से भी जांच करा सकते हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल ननकाना साहिब में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी. भारत ने इस पवित्र गुरद्वारे में तोड़फोड़ की घटना की कड़ी निंदा की थी और पाकिस्तान सरकार से वहां सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की थी. भारत में विभिन्न दलों के नेताओं ने ननकाना साहिब पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे एक कायराना और शर्मनाक करार दिया था.
यह भी पढ़ें दिल्ली के मंगोलपुरी में जन्मदिन की पार्टी में झगड़ा, चार दोस्तों ने की रिंकू शर्मा की हत्या
राहुल गांधी का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा- 'प्रधानमंत्री डरपोक हैं, चीन को जमीन क्यों दी, जवाब दें