नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 15 जिलों में कोविड-19 हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील करने का आदेश दिया है. यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू होगा और 15 अप्रैल तक जारी रहेगा. इन 15 जिलों में लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर, बस्ती शामिल है.


राजधानी लखनऊ, नोएडा, वाराणसी, कानपुर जैसे बड़े और अहम जिलों के हॉटस्पॉट भी सील किए जाएंगे. आइए जानते हैं उन इलाकों के बारे में....


नोएडा के इन इलाकों को किया जाएगा सील


नोएडा में सेक्टर 41, पाम ओलंपिया, पटवारी गांव, लॉजिक्स ब्लॉसम, नोएडा सेक्टर 44, सेक्टर 37, बिस्नोई गांव को कोरोना हॉटस्पॉट मानते हुए सील किया जाएगा. इसके अलावा हाइड पार्क सेक्टर- 78, सुपरटेक केपटॉउन सेक्टर- 74, LOTUS BOULVER D SEC 100, अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन सेक्टर- 2 ग्रेटर नोएडा, पारस तिआरा 137, वाजिदपुर विलेज, ATS DOLCHE  ZETA 1 ग्रेटर नोएडा, ACE GOLFSHIRE SEC 150 NOIDA, सेक्टर 27 और 28, महक रेजीडेंसी ग्रेटर नोएडा को भी सील किया जाएगा.


वाराणसी


वाराणसी में लॉकडाउन और हाट स्पॉट पहले से लागू है. इसलिए वाराणसी में चार इलाके पहले से ही सील हैं. इन इलाकों में बजरडीहा, मदनपुरा, लोहता और गंगापुर इलाका शामिल है. गंगापुर से तीन कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसमें एक की मौत हो गई है. लोहता से एक कोरोना पॉजिटिव मिला था. बजरडीहा में एक कोरोना पॉजिटिव महिला मिली थी. इसके अलावा मदनपुरा इलाके से 2 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले थे.


वाराणसी में कुल 9 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है और दो मरीज ठीक हो चुके हैं. एहतियात के तौर पर चार इलाके पूरी तरह सील किये गए हैं.


लखनऊ के ये इलाके होंगे सील


मस्जिद अली जान कैंट, मोहम्दिया मस्जिद- वजीरगंज, अहमदिया मस्जिद सहादतगंज, अल हयात मस्जिद- मडियांव, रजौली मस्जिद- गुडंबा, नजरबाग मस्जिद कैसरबाग और तालकटोरा.


कानपुर के ये इलाके होंगे सील


कानपुर नगर में सात रेड जोन की 12 मस्जिदों और एक मदरसा को हॉटस्पॉट बनाकर सील किया जाएगा. इन इलाकों में चमनगंज, अनवरगंज, कर्नलगंज, नौबस्ता, घाटमपुर, सजेती, बाबूपुरवा शामिल हैं.


यह भी पढ़ें-


COVID 19: यूपी के 15 जिलों के इन इलाकों को किया जाएगा सील, पूरी लिस्ट यहां देखें