COVID-19: देश में अब तक 6361 मरीज ठीक हुए, ये आंकड़ा कुल पॉजिटिव मामलों का करीब 22 फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त लव अग्रवाल ने कहा कि हमें गलत सूचना फैलाने से बचना चाहिए. किसी भी समुदाय या क्षेत्र को कोरोना वायरस फैलाने के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.
नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के 6361 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और यह आंकड़ा कोरोना वायरस के कुल मामलों का करीब 22 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि रविवार शाम से 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1396 मामले सामने आए हैं. देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 28380 हो गई है. इसमें से 21132 एक्टिव मरीज हैं. अभी तक देश में 886 लोगों की इस वायरस के वजह से मौत हो चुकी है.
किसी भी समुदाय को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि किसी भी समुदाय या क्षेत्र को कोविड-19 का संक्रमण फैलने के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए. हमें गलत सूचना फैलाने से भी बचना चाहिए और स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मियों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.
85 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का नया मामला नहीं
इसके अलावा उन्होंने बताया कि 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 85 जिलों से बीते 14 दिनों में कोरोना वायरस के एक भी नए मामले की खबर नहीं है. वहीं भारत के जिन 16 जिलों में पहले कोविड-19 के मामले थे, उन जिलों से पिछले 28 दिन से कोरोना वायरस के किसी नए मामले की खबर नहीं है. इस लिस्ट में तीन और जिले जुड़ गए हैं. इसमें महाराष्ट्र को गोंदिया जिला, कर्नाटक का दावणगेरे और बिहार का लखीसराय जिला शामिल है.
हमारे पास पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध- स्वास्थ्य मंत्रालय
लव अग्रवाल ने कहा कि जहां तक आरटी पीसीआर टेस्ट की बात है, आईसीएमआर के स्तर पर हमारे पास पर्याप्त मात्रा में किट हैं. न केवल पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध हैं, बल्कि हमने भौगोलिक रूप से पर्याप्तता भी सुनिश्चित की है.
COVID-19: राज्यों के CM के साथ बैठक में पीएम मोदी बोले- जब तक हालात नहीं सुधरते लॉकडाउन जारी रहेगा