नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या 37776 तक पहुंच गई. वहीं इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1223 तक पहुंच गया है जबकि 10018 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए है. पिछले 24 घंटे में 2293 मामले सामने आए हैं. एक दिन में पहली बार इतने ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. पिछले पांच दिनों में रोज 1500 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं.


28 अप्रैल भारत में कोरोना के कुल केस 29435 रिपोर्ट किए गए और 934 मरीजों की मौत हुई. एक दिन में 1543 मामले बड़े थे. वहीं 24 घंटे में संक्रमण से मौत 62 मरीजों की मौत हो गई. 29 अप्रैल को देश में कुल संक्रमित मरीजों किस संख्या 31332 थी. इसमें पिछले 24 घंटे में 1897 मामले बड़े थे और 73 मरीजों की जान चली गई. 30 अप्रैल को देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 33050 पहुंच गई. एक दिन में 1718 नए केस थे. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत 67 लोगों की मौत हुई.


1 मई की संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 35043 तक पहुंच गया. एक दिन में 1993 नए मामले थे और 73 लोगों की मौत हुई. वहीं शनिवार 2 मई तक भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 37336 पहुंच गई. वहीं एक दिन में यानी 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2293 मामले सामने आए.


यानी पिछले पांच दिनों में लगातार मामले बढ़ते जा रहे है. वहीं ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. देश में इस संक्रमण से अब तक 10018  मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं. यानी करीब 26 फीसदी मरीज इस बीमारी से ठीक हुए है. वहीं, फिलहाल सरकार अपनी ओर से हर संभव कोशिश कर रही है ताकि संक्रमण के मामले कम हो.


किस राज्य में कितने केस?


देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां अब तक 11506 केस सामने आ चुके हैं और 485 लोगों की मौत हो चुकी है. आंध्र प्रदेश में 1525, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 43, बिहार में 471, चंडीगढ़ में 88, छत्तीसगढ़ में 43, दिल्ली में 3738 और गोवा में सात मामले आए. हालांकि, अब गोवा के सभी मरीज ठीक हो गए हैं.



इसके अलावा गुजरात में 4721, हरियाणा में 360, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 639, झारखंड में 111, कर्नाटक में 598, केरल में 498, लद्दाख में 22, मध्य प्रदेश में 2719, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 154, पुडुचेरी में 8, पंजाब में 772, राजस्थान में 2666, तमिलनाडु में 2526, तेलंगाना में 1057, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 58, उत्तर प्रदेश में 2455 और पश्चमि बंगाल में 795 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.


COVID-19: दिल्ली में एक ही बिल्डिंग में रहने वाले 41 लोग पाए गए पॉजिटिव, अभी और बढ़ सकता है आंकड़ा