पेरिस: दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से गुरुवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 88,981 पहुंच गई. यह जानकारी सरकारी सूत्रों से मिले आंकड़ों को एएफपी द्वारा जोड़ने पर सामने आई है. दुनिया के 192 देशों में इस संक्रमण के 1519260 घोषित मामले हैं. अबतक 312,100 लोग ठीक हो चुके हैं. एएफपी द्वारा राष्ट्रीय अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से इकट्ठा की गई जानकारी में शायद संक्रमणों की वास्तविक संख्या का केवल एक अंश दर्शाता है.


सिर्फ गंभीर मामलों की जांच कर रहे हैं देश


कई देश सिर्फ गंभीर मामलों की जांच कर रहे हैं. इटली में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं जहां 17,669 लोगों ने दम तोड़ा है, जबकि संक्रमण के 139,422 मामले हैं. स्पेन में संक्रमण के 152,446 मामले हैं जिनमें से 15238 लोगों ने दम तोड़ दिया है.


अमेरिका में पॉजिटिव मामलों की संख्या सबसे ज्यादा


अमेरिका में संक्रमितों तादाद सबसे ज्यादा है, जहां इस बीमारी ने 14,817 लोगों की जान ले ली. वहीं 432,132 लोग संक्रमित हैं. फ्रांस में 10,869 लोगों की मौत हुई और 112,950 लोग विषाणु का शिकार हुए हैं. इसके बाद ब्रिटेन में 7,097 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है और पुष्ट मामलों की संख्या 60,733 है.


चीन में 3335 लोगों की मौत


चीन से यह संक्रमण शुरू हुआ था. वहां 3,335 मौत हुई हैं और 81,865 मामले हैं. 77,279 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए. सोमालिया ने भी ऐलान किया है कि कोरोना वायरस से एक की मौत हुई है.


भारत में अब तक 169 लोगों की मौत


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार शाम सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 5865 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक 169 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इलाज के बाद 478 लोग रिकवर कर चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है. यहां अब तक कुल 1135 मामले सामने आ चुके हैं.


इटली में दो महीने की नन्हीं बच्ची और करीब 104 साल की दादी ने Coronavirus को दी मात