Omicron: गुजरात के जामनगर में ओमिक्रोन वेरिएंट से दो और संक्रमित, 3 पहुंची बीमारों की तादाद
Omicron Cases in India: गुजरात में ओमिक्रोन के दो और मामले सामने आए हैं. जामनगर में पुराने ओमिक्रोन पॉजिटिव के संपर्क में आए दो लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी.
Omicron Variant in Gujarat: गुजरात में ओमिक्रोन के दो और मामले सामने आए हैं. जामनगर में पुराने ओमिक्रोन पॉजिटिव के संपर्क में आए दो लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी. गांधीनगर में सैंपल भेजने के बाद इन लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. गुजरात में अब ओमिक्रोन संक्रमित लोगों की संख्या तीन हो गई है.
शुक्रवार को 72 वर्षीय शख्स पॉजिटिव पाया गया था. अधिकारियों के मुताबिक उस शख्स की पत्नी और उसका भाई कोरोना के नए वेरिएंट की चपेट में आ गए. जामनगर के कलेक्टर सौरभ पारधी ने कहा कि उनकी क्लिनिकल कंडीशन ठीक है और शख्स के पिछले हफ्ते पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन लोगों को भी आइसोलेट कर दिया गया है.
Omicron Variant: बच्चों में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण पर दिखते हैं खास लक्षण, ये है बचाव का तरीका
72 वर्षीय शख्स जिम्बाब्वे से लौटा था और उनमें ओमिक्रोन वेरिएंट पाया गया था. जिस जगह में ये लोग रह रहे हैं, उसे पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. अब तक देश में ओमिक्रोन के 23 मामले सामने आ चुके हैं.
दूसरी ओर, राजस्थान में ओमिक्रोन की चपेट में आए शख्स के सम्पर्क में आई महिला दिल्ली में संक्रमित पाई गई हैं और उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Covid-19: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच आज कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज पर विशेषज्ञ समिति की बैठक
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि महिला गुरुवार को संक्रमित पाई गईं. वह कहीं भी विदेश यात्रा पर नहीं गई थीं. उनके परिवार के 17 लोग भी आइसोलेशन में हैं. अधिकारी ने बताया कि उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र भेजे गए हैं. दिल्ली में रविवार को ‘ओमिक्रोन’ का पहला मामला सामने आया था. तंजानिया से दिल्ली लौटा 37 वर्षीय व्यक्ति इससे संक्रमित पाया गया था, जबकि उसका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)