Corona Virus in India: भारत में पिछले 24 घंटे में 19 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 19,406 कोरोना नए मरीज पाए गए हैं जबकि 19,928 लोग संक्रमण के ठीक हो गए हैं. नए कोरोना मामलों के बाद देश में इसके सक्रिय मरीजों की संख्या 1,34,793 हो गई है. वहीं, डेली पॉजिटिविटी दर 4.95 फीसदी बताई गई है. 


आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 4,34,65,552 लोगों कोरोना के इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, देश में अब तक कोरोना के संक्रमण के कारण 5,26,649 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 2,05,92,20,794 कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं.



बता दें कि एक दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में 20,551 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. इससे पहले चार अगस्त को यह आंकड़ा 19,893 था जबकि तीन अगस्त को 17,135 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. 


यह भी पढ़ें- Independence Day 2022: जंग-ए-आजादी का जिक्र है जिनके बगैर अधूरा, वतन पर मर मिटी थीं ये वीरांगनाएं


दिल्ली में शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट में कहा गया था कि राजधानी में लगातार तीसरे दिन दो हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए. कोरोना पॉजिटिविटी दर 13 फीसदी के करीब बताई गई थी. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में दिल्ली में कोरोना के 2,419 नए मामले बताए गए थे. कोरोना से दो लोगों की मौत का भी जिक्र किया गया था. फिलहाल देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल में बताए जा रहे हैं. केरल में 12,344 मरीज सक्रिय हैं जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 12,077 पेशेंट एक्टिव बताए जा रहे हैं. सक्रिय मरीजों की मामले में कर्नाटक तीसरे स्थान पर हैं, जहां 11,067 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके बाद तमिलनाडु में यह संख्या 10,987 और पंजाब में 10,858 है.


यह भी पढ़ें- Politics Over Inflation: RBI गवर्नर का हवाला देते हुए पी चिदंबरम का महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला, जानें क्या कहा