Covid-19: देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 3,451 नए केस, केरल में सबसे ज्यादा मौतें
Covid-19 Update: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,451 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के सक्रिय मामले 20,635 हैं.
Covid-19 in India: कोरोना महामारी से दुनिया भर में जंग अभी जारी है. इस बीच भारत में पिछले कुछ दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. देश में पिछले 24 घंटे में 3,451 नए कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4.30 करोड़ से अधिक हो गई है. इस बीच देश में कोरोना से संबंधित 40 मरीजों की मौत की रिपोर्ट की गई है. जिसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से कुल मौतों की संख्या 5 लाख 24 हजार 64 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 20,635 पहुंच गई है.
कोरोना के 3,451 नए केस, केरल में सबसे ज्यादा मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में रविवार को पिछले 24 घंटों में 3,451 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के सक्रिय मामले 20,635 हैं जो कुल संक्रमणों का 0.05 फीसदी है. वही इस दौरान 3,079 मरीज ठीक भी हुए हैं. रिकवरी रेट फिलहाल 98.74 फीसदी है. वहीं केरल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से हुई कुल 40 मौतों में 35 मौत अकेले केरल में हुई है. शुक्रवार को देश में कोविड -19 को लेकर 3,60,613 टेस्ट किए गए थे.
ये भी पढ़ें:
US और Europe की तर्ज पर दिल्ली में भी होगी 'फूड ट्रक पॉलिसी' की शुरुआत
दिल्ली में 1,407 नए मामले दर्ज
इस बीच, दिल्ली में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 1,407 नए कोविड मामले और दो और मौतें दर्ज की गईं, जबकि सकारात्मकता दर घटकर 4.72 फीसदी रह गई. एक दिन पहले दिल्ली में कोरोनावायरस का पता लगाने के लिए कुल 29,821 टेस्ट किए गए थे. इस बीच, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 253 नए मामले सामने आए हैं. जबकि यहां करोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. वही कर्नाटक में 171 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक में शनिवार को कोई भी कोरोना वायरस से संबंधित मौत दर्ज नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें:
धर्म संसद मामला: दिल्ली पुलिस ने बदला स्टैंड, कहा- नफरत फैलाने की धाराओं में दर्ज की FIR