दिल्ली में कल से अधिक आए कोरोना संक्रमण के नए मामले, 36 मरीजों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या और संक्रमण दर में मंगलवार के आंकड़ों से आज थोड़ी वृद्धि देखी गई है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 0.46 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ पिछले 24 घंटे में 337 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 36 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 752 मरीज संक्रमण से उबरे हैं.
कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या और संक्रमण दर में मंगलवार के आंकड़ों से थोड़ी वृद्धि देखी गई. मंगलवार को 316 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 41 मरीजों की मौत हुई थी. 0.44 प्रतिशत संक्रमण दर थी. शहर में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 231 मामले आए थे और 36 मौतें हुई थी. वहीं रविवार को 34 मौतें हुई थी और 381 मामले आए थे.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर होने के बाद सोमवार से केजरीवाल सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है. जिसमें मॉल के साथ ही सम-विषम आधार पर बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है. मेट्रो ने भी 50 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन शुरू किया है.
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अब तक 1430128 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1400913 मरीज ठीक हुए हैं. 24704 मरीजों की मौत हुई है. इस समय शहर में 4511 मरीजों का इलाज चल रहा है.
Gujarat Unlock: गुजरात में 11 जून से शुरू होगी अनलॉक प्रक्रिया, जानें क्या-क्या खुलेगा