Corona Update In India: भारत को कोरोना से बड़ी राहत मिली है. लगभग तीन साल में पहली बार कोरोना के 100 से कम मामले दर्ज किए गए. मार्च 2020 में मामले बढ़ना शुरू हुआ था. इसके बाद से अब मामलों का ग्राफ नीचे की तरफ आता दिख रहा है. इतना ही नहीं देश में लगातार चार दिनों से मौत का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. 


भारत ने सोमवार (16 जनवरी) को महज 83 ताजा मामले रिपोर्ट किए. इससे पहले 15 जनवरी को कोरोना के 114 मामले सामने आए थे. भारत ने पहली बार 27 मार्च, 2020 को एक दिन में 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए थे और इसके बाद से एक भी दिन 100 से कम मामले दर्ज नहीं हुए थे. 


सबसे कम वीकली कोरोना केस दर्ज


चीन में कोरोना की खतरनाक लहर के बावजूद भारत में मामले लगातार गिर रहे हैं. यह राहत तब मिली है जब भारत में भी इस समय कोरोना के बढ़ने की चेतावनी जारी की गई थी. 9-15 जनवरी तक पूरे एक हफ्ते में केवल 1,062 मामले दर्ज किए गए हैं जो 23-29 मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम वीकली केस हैं. 


कोरोना से होने वाली मौतों से भी राहत 


यहां तक कि वायरस से मौतें भी मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हो गई हैं. बीते सप्ताह में सिर्फ चार मौतें दर्ज की गईं. वहीं, बीते सोमवार तक लगातार चार दिनों में देश में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई. यह 25 मार्च, 2020 के बाद सबसे लंबी अवधि है जब एक भी मौत का मामला न देखा गया हो. 


राजधानी दिल्ली में एक भी मामला नहीं 


राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना का एक भी मामला रिपोर्ट नहीं किया गया. पिछले हफ्ते भी महज 32 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि, दक्षिण भारत सहित महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. देश में पिछले हफ्ते 1,062 नए केस सामने आए थे. इसमें से 831 केवल महाराष्ट्र और दक्षिण से रिपोर्ट किए गए. 


ये भी पढ़ें: 


Weather Update: जमा देने वाली ठंड के बाद अब शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर, इन राज्यों में रेन अलर्ट, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट