नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में 0.41 फीसदी की संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) के साथ पिछले 24 घंटे में  305 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 44  मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 560 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. 


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 1430433 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1401473 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. 24748 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. इस समय 4212 मरीजों का इलाज चल रहा है.


दिल्ली में कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में कमी देखी गई है. बुधवार को 337 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे औ 36 मरीजों की मौत हुई थी. संक्रमण दर 0.46 फीसदी थी.


दिल्ली में मंगलवार को 316 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 41 मरीजों की मौत हुई थी. 0.44 प्रतिशत संक्रमण दर थी. सोमवार को कोविड​​-19 संक्रमण के 231 मामले आए थे और 36 मौतें हुई थी. वहीं रविवार को 34 मौतें हुई थी और 381 मामले आए थे.


कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर होने के साथ ही दिल्ली सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिरसपुर स्थित ऑक्सीजन स्टोरेज सेंटर का दौरा किया.


सीएम ने ट्वीट कर कहा, ''यहां 57 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भंडारण क्षमता का क्रायोजेनिक टैंक लगाया जा रहा है, साथ ही यहां 12.5 टन प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता वाला ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांट भी बना रहे हैं. दिल्ली की तैयारियां जारी है.''


बता दें कि सोमवार से केजरीवाल सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है. जिसमें मॉल के साथ ही सम-विषम आधार पर बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है.