(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 158 नए केस आए, संक्रमण दर 16 फरवरी के बाद से सबसे कम
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर गिरकर 0.20 प्रतिशत हो गई है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आए हैं और 10 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ संक्रमण दर गिरकर 0.20 प्रतिशत हो गई है, जो कि 16 फरवरी के बाद सबसे कम है. 16 फरवरी को 0.17 फीसदी संक्रमण दर थी.
इस समय शहर में ढाई हजार के करीब यानि 2554 सक्रिय मरीजों की संख्या है. दिल्ली में अब तक 14,31,868 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 14,04,428 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. 24,886 मरीजों की मौत हुई है.
बता दें कि बुधवार को दिल्ली में 212 नए केस सामने आए थे और 25 मरीजों की मौत हुई थी. इतने ही समय में 516 मरीज संक्रमण से उबरे थे. कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही दिल्ली सरकार ने तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी है.
बुधवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए दिल्ली में 5000 युवकों को स्वास्थ्य सहायकों के तौर पर प्रशिक्षित करेगी.