Kerala COVID 19 Cases: केरल में पिछले करीब एक सप्ताह के मुकाबले आज कोरोना के कम मामले जरूर आए हैं लेकिन चिंता बरकरार है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार की शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19,622 नए मामलों की पुष्टि हुई और 132 मरीजों की जान चली गई. इतने ही समय में 22,563 लोग संक्रमण से उबरे हैं.


राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 1,17,216 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 16.74 प्रतिशत हो गयी है. केरल में अब तक कोरोना वायरस से 40,27,030 लोग संक्रमित हुए हैं और 20,673 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 2,09,493 मरीजों का इलाज चल रहा है. 37,96,317 लोग संक्रमण से उबरे हैं.


एक सप्ताह के आंकड़े
केरल में रविवार को 29,836, शनिवार को 31,265, शुक्रवार को 32,801, गुरुवार को 30,007, बुधवार को 31,445, मंगलवार को 24,296 और सोमवार को 13,383 कोरोना केस की पुष्टि हुई थी. 


सीरो सर्वे
केरल में रोजाना हजारों की संख्या में आ रहे कोविड-19 के नए मामलों के बीच केरल सरकार ने राज्य में सीरो सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा, ‘‘ सर्वेक्षण से हमे महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी. अध्ययन से उन इलाकों या आबादी के उस हिस्से की पहचान हो सकेगी, जहां पर संक्रमण कम है. इससे हमें इस बीमारी से लड़ने की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी.’’


जॉर्ज ने बताया कि पिछला सीरो सर्वेक्षण भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कराया था और उसके मुताबिक राज्य के 42.07 प्रतिशत लोगों में वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी विकसित हो चुकी थी.


कर्नाटक सरकार की सख्ती
दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त के वी राजेंद्रन ने कहा कि केरल की सीमा पर लागू लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध जारी रहेगा क्योंकि केरल में कोविड-19 की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. उन्होंने कहा कि केरल से दक्षिण कन्नड़ में आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य करने वाला कर्नाटक सरकार का आदेश अभी भी लागू है. 


एक हफ्ते में मुंबई में 40 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, क्या तीसरे लहर की है दस्तक?