मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में मंगलवार के मुकाबले आज तेजी देखी गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,066 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जो कि मंगलवार के मुकाबले करीब 1500 अधिक है. मंगलवार को राज्य में 8,470 केस की पुष्टि हुई थी और इससे एक दिन पहले 6,270 मामले आए थे.


विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 163 मरीजों की मौत हुई है और इतने ही समय में 11,032 लोग संक्रमण से उबरे हैं. राज्य में अब तक 59,97,587 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 57,53,290 लोग ठीक हो चुके हैं. 1,19,303 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 1,21,859 लोगों का इलाज चल रहा है.


केवल मुंबई में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 863 नए मामले सामने आए जो कि पांच जून से अब तक प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही महामारी से 23 और मरीजों की मौत हो गई. आर्थिक राजधानी में मंगलवार को 570 नए मामलों की पुष्टि हुई थी.


डेल्टा प्लस के आंकड़े
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य के सात जिलों में 21 कोरोना के ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट की पुष्टि हुई है. ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट भारत में सबसे पहले सामने आए ‘डेल्टा’ या ‘B.1.617.2’ स्वरूप में ‘उत्परिवर्तन’ से बना है. भारत में संक्रमण की दूसरी लहर आने की एक वजह ‘डेल्टा’ स्वरूप भी था.


राजेश टोपे ने कहा कि ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट शरीर में एंटीबॉडी को कम करता है. हम ऐसे मामलों में ट्रेवल हिस्ट्री, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और उन्हें टीका लगाया गया है या नहीं जानकारी जुटा रहे हैं.


उन्होंने कहा कि ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट  से संक्रमित एक भी मरीज की अब तक राज्य में मौत नहीं हुई है. कुछ लोग इस संक्रमण से उबरे हैं.