Coronavirus Updates: भारत में कोरोना की दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई है. पिछले 24 घंटो में 46,164 नए मामले सामने आए जबकि 607 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अभी 41 जिले ऐसे जहां से रोजाना 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है. वहीं देश के कुल एक्टिव केस का 82 फीसदी केस सिर्फ पांच राज्यों में है, जिसमें सबसे ज्यादा केस केरल में है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कई राज्यों में केस कम हो रहे हैं लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी केस आ रहे हैं. खासकर केरल से केस आ रहे हैं. देश के 41 जिले ऐसे है जहां हर दिन अभी 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है.
भारत में कुल 3,33,725 एक्टिव केस हैं जिसमें से पांच राज्य ऐसे हैं जहां देश के कुल एक्टिव केस के 82 फीसदी मामले हैं. ये राज्य केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में हैं. केरल में कुल 1,70,829 एक्टिव केस हैं जो कि कुल एक्टिव का 51.19 फीसदी है. वहीं, महाराष्ट्र में 53,695 एक्टिव केस हैं और ये कुल एक्टिव केस का 16.01 फीसदी है. इसी तरह कर्नाटक में 19,334, तमिलनाडु में 18,352 और आंध्र प्रदेश में 14,061 एक्टिव केस हैं. भारत के सिर्फ एक राज्य में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि चार राज्य ऐसे हैं जहां 10 हजार से एक लाख के बीच एक्टिव केस हैं. वहीं 31 राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों में 10 हज़ार से कम एक्टिव केस हैं.
फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.22 फीसदी है जबकि पिछले हफ्ते यानी 12 से 18 अगस्त के बीच ये 2.88 फीसदी थी. वहीं रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर 97.60 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुछ राज्यों को छोड़ दे तो फिलहाल हालात काबू में है.
Covishield Vaccine: कोविशील्ड वैक्सीन के दो टीकों के बीच गैप को कम करने पर विचार कर रही है सरकार
Mumbai Corona Cases: मुंबई के अनाथ आश्रम में बच्चों सहित 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, BMC ने किया सील