Covid-19 vaccination: कोविड-19 टीकाकरण अभियान का अगला चरण मार्च में शुरू होने जा रहा है. हेल्थेकेयर्स वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद तीसरे प्राथमिकता ग्रुप को टीका लगाने का लक्ष्य केंद्र सरकार ने रखा है. इस दौरान 50 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन लगाई जाएगी.
टीकाकरण का अगला चरण मार्च में होने जा रहा शुरू
टीकाकरण मुहिम बढ़ाने के लिए लिए केंद्र सरकार ने कुछ सुझावों को शामिल कर खाका तैयार कर लिया है. बुधवार को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव राजीव गौबा और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण शामिल हुए. केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने टीकाकरण कार्यक्रम से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की.
सूत्रों ने बताया कि महत्वकांक्षी Co-WIN 2.0 प्लेटफॉर्म पर भी विस्तार से चर्चा हुई. जीपीएस से लैस को-विन एप्लीकेशन 2.0 का इस्तेमाल खुद से रजिस्ट्रेशन के लिए किया जाएगा. 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सबसे पहले उच्च प्राथमिकता ग्रुप को शामिल किया गया है.
Co-WIN 2.0 एप पर खुद से रजिस्ट्रेशन का विकल्प
टीकाकरण के अगले चरण की मुख्य विशेषता कोविड-19 वैक्सीन के लाभुकों को टीकाकरण केंद्र और तारीख चुनने का विकल्प है. इसके अलावा, लाभुक एप का इस्तेमाल अंतिम मतदाता सूची में अपनी उम्र को अपडेट करने के लिए भी कर सकते हैं. को-विन एप्लीकेशन पर लॉग इन करने के साथ लाभुक अपने घर से करीब टीकाकरण केंद्र की जानकारी हासिल कर सकेंगे. उससे ये भी पता चलेगा कि अस्पताल निजी है या सरकारी और उस हिसाब से टीका लगवाने का फैसला लाभुक कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकारें टीकाकरण केंद्रों की संख्या को बढ़ाएंगी और एप्लीकेशन के अपडेटेड वर्जन पर जानकारी को अपलोड करेंगी. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि खुद से रजिस्ट्रेशन का प्रावधान के साथ को-विन डिजिटल एप तैयार है और जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
Corona Updates: 18 राज्यों में कल कोरोना से एक भी मौत नहीं, 94 लाख से ज्यादा को लगी वैक्सीन