देश में वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, 25 दिन में 65 लाख से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 25वें दिन तक 65 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है. अब तक कई लोगों को देश में कोरोना वायरस का टीका दिया जा चुका है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 65 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस का टीका दिया जा चुका है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार तक देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 25वें दिन तक 65 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है. अब तक टीका लगवाने वालों की संख्या 65.28 लाख हो गई है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण की गतिविधि दर्ज की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार शाम 6.30 बजे तक कुल 65,28,210 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. इनमें से 55,85,043 स्वास्थ्यकर्मी हैं और 9,43,167 अग्रिम मोर्चे के कर्मी हैं.
कितने सत्र हुए आयोजित?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कुल 1,34,616 टीकाकरण सत्रों का आयोजन हुआ है. मंगलवार शाम तक 7,860 सत्रों का आयोजन हुआ. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत सबसे तेज गति से सिर्फ 24 दिनों में 60 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाने वाला देश बन गया.
यह भी पढ़ें: ये वैक्सीन लगने से बच्चों को कोरोना संक्रमण होने का खतरा है कम, जानकर करें अपने बच्चों की सुरक्षा