COVID 19 Vaccination: भारत में अब तक दी गई 61 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज, 50% लोगों को मिली पहली खुराक
COVID 19 Vaccination: भारत में 61 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. वहीं 18 साल से ज्यादा उम्र के 50 फीसदी लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है और 15% लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है.
COVID 19 Vaccination: भारत में 61 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के 50 फीसदी लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है और 15% लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है. वहीं अगस्त के महीने में अब तक 52.16 लाख डोज दिन के हिसाब टीकाकरण हो रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक देश मे अब तक कुल 61,10,43,573 वैक्सीन डोज दी गई है. इसमें 47,19,00,520 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 13,91,43,053 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है. जिसमें 45 साल से ज्यादा उम्र के 30.36 करोड़ से ज्यादा और 18 से 44 साल के आयु वर्ग में 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, जिसमें दोनो डोज शामिल है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 18 से ज्यादा उम्र के 50% लोगों को पहली डोज दी जा चुकी जबकि 15% लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है. वही 100% फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 79% को दोनों डोज दी जा चुकी है. इसी तरह देश मे 99% हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज और 83% को दोनों डोज दी जा चुकी है. अब तक अलग-अलग आयु वर्ग में टीकाकरण कुछ इस तरह हुआ है.
इतनी लगी डोज
अब तक 1,03,56,040 हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज लग चुकी है. जबकि 82,92,060 हेल्थकेयर वर्करों को दोनों डोज दी जा चुकी है. 1,83,14,022 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 1,28,54,105 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज मिल चुकी है. 18 से 44 आयुवर्ग में 23,18,95,731 लोगों पहली डोज मिल चुकी. वहीं 2,33,74,357 लोगों को दोनों डोज मिल गई है. 45 से 59 आयुवर्ग में 12,63,91,319 लोगों को पहली और 5,13,17,222 दोनों डोज मिल गई है. 60 साल से ज्यादा उम्र के 8,49,43,408 लोगों को पहली डोज और 4,33,05,309 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबरः हाजीपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई युवकों को PMCH में कराया गया भर्ती
Caste Based Census: जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, ‘नाम में टाइटल लगाकर जाति बताने वालों को डर क्यों?’