नई दिल्ली: कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच मोदी सरकार ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब देश में 45 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा सकते हैं.
कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा सकते हैं. हम अनुरोध करते हैं कि सभी तुरंत पंजीकरण कराएं और टीकाकरण कराएं.
उन्होंने कहा कि देश में टीका की भरपूर मात्रा में उपलब्ध है. कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. बता दें कि अब तक 45 साल से अधिक उम्र के बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका लगाया जा रहा था.
आज ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कहा कि अब तक करीब 4.85 करोड़ लोग कोविड टीके की खुराकें ले चुके हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि निजी अस्पतालों में कोविड टीके के लिए अधिकतम 250 रुपए का शुल्क तय किया गया है.
उन्होंने कहा कि इसमें 150 रुपए टीका लागत के रूप में भारत सरकार के खाते में जमा करायी जाएगी और 100 रुपए की राशि निजी अस्पतालों द्वारा टीकाकरण या सेवा प्रभार के रूप में अपने पास रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कोविड टीके निशुल्क लगाए जा रहे हैं.
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटो में सामने आए नए संक्रमण के मामलों में से 81% मामले सिर्फ 6 राज्यों से हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तमिलनाडु.
45 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोग 1 अप्रैल से लगवा पाएंगे वैक्सीन, जाने कैसे होगा रजिस्ट्रेशन